महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की रेस शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए रजनीश शेठ, हेमंत नगराले, सुरेंद्र कुमार पांडे और संजय पाडें के साथ ही बिपीन बिहारी तथा रश्मि शुक्ला जैसे आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इनमें हेमंत नगराले के नाम पर मुहर लगने की संभावना सबसे अधिक है।
हेमंत नगराले
बैच-1987
सेवा कालः अक्टूबर 2022 में सेवानिवृत
कार्यः 2016 में नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बने।
2018 में नागपुर पुलिस आयुक्त पर नियुक्ति हुई।
वर्तमान में राज्य के पुलिस महानिदेशक( कानून और तकनीकी) के पद पर कार्यरत हैं।
संजय पांडे
बैचः 1986
सेवा कालः जून 2022 में सेवानिवृत
कार्यः होमगार्ड पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं
ये भी पढ़ेंः..तो एयरफोर्स स्टेशन पर हो जाता पठानकोट जैसा कांड!
बिपिन बिहारी
बैचः 1987
सेवा कालः 31 जनवरी 2021 में सेवानिवृत
कार्यः गृहनिर्माण विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत
रश्मि शुक्ला
बैचः 1988
सेवा कालः जून 2024 में सेवानिवृत
कार्यः नागरी अधिकार विभाग प्रमुख के पद पर कार्यरत
ये भी पढ़ेंःआ गईं सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीख…
सुरेंद्र नाथ पांडे
बैचः 1987
सेवा कालः 28 फरवरी 2021 में सेवानिवृत
कार्यः जेल विभाग के पुलास महानिदेशक के पद पर कार्यरत
रजनीश शेठ
बैचः 1988
कार्यः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।