उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा मुंबई पुलिस को फोन आने के बाद यह कदम उठाया गया है। ड्राइवर ने पुलिस को फोन पर बताया है कि दो संदिग्ध व्यक्ति अंबानी के घर एंटीलिया के बारे में जानकारी मांग रहे थे। उसने बताया कि उनके पास एक बड़ा-सा बैग भी था।
टैक्सी ड्राइवर के कॉल के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट
टैक्सी ड्राइवर द्वारा इस तरह की जानकारी दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने बिना देर किए एंटीलिया की सुरक्षा पुख्ता कर दी है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि 8 नवंबर को कंट्रोल रुम को कॉल आने के बाद एंटीलिया के बाहर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लोगों की जांच-पड़ताल और तलाशी भी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा हिंसा की उस भड़काऊ संस्था का है आतंकी लिंक?
जिलेटीन लदी स्कॉर्पियो मिलने के बाद मचा था हड़कंप
बता दें कि एंटीलिया के पास इसी वर्ष 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो लावारिस अवस्था में पाई गई थी। पुलिस ने उसमें से जिलेटिन के साथ एक चिट्ठी भी बरामद की थी। इसके साथ ही वहां से मुकेश अंबानी के काफिले में शामिल एक गाड़ी की नंबर प्लेट भी बरामद की गई थी। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।