मुंबई में अपराधों पर कंट्रोल के लिए पुलिस ने 24 घंटे का ऑपरेशन ऑल आउट चलाया। इस अभियान के तहत 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 22 नये अपराधी हैं, जबकि बाकी काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपी शामिल हैं। मुंबई पुलिस ऑपरेशन को काफी सफल मान रही है।
क्राइम कंट्रोल के लिए मुहिम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बढ़ते अपराध और अवैध धंधों के विरुद्ध पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट मुहिम शुरू की। इस मुहिम के तहत सड़कों पर जहां संदीग्ध वाहनों की चेकिंग की गई, वहीं सभी इलाकों में अपराधियों की धर-पकड़ की गई। इस दौरान 22 नये आरोपियों के साथ ही फरार को मिलाकर कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ेंः सड़क भी गुल, शुल्क छूट भी ‘फुल’
बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त
नशीले पदार्थों का पेडलिंग और सेवन करनेवाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने ऑपरेशन ऑल आउट मुहिम चलाई। इसके तहत कुल 53 मामलों में से 44 लोगों पर नशीले पदार्थ सेवन करने के आरोप में कार्रवाई की गई। इसके तहत पुलिस ने बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ जब्त करने में भी सफलता हासिल की।
851 लॉज और गेस्ट हाउस में छापेमारी
ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मुंबई के 851 लॉज और गेस्ट हाउस में छापेमारी भी की गई। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मुंबई में 861 स्थानों पर नाकेबंदी की गई और 6,500 वाहनों की जांच की गई। इस मुहिम में पुलिस ने एक देसी रिवॉल्वर, 11 तलवार और अन्य हथियार जब्त किए हैं।