Mumbai: मुंबई के पास स्थित कल्याण के कोलसेवाड़ी इलाके में स्थित श्री सप्तश्रृंगी एंड ऑफ हाउसिंग सोसाइटी की चार मंजिला इमारत का हिस्सा 20 मई को दोपहर में अचानक ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं और डेढ़ साल की बच्ची है। इस घटना में चार लोगों को मलबे से निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम आठ लोगों की तलाश कर रही है। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है।
40 साल पुरानी है इमारत
पुलिस के अनुसार कल्याण पूर्व में स्थित सप्तश्रृंगी इमारत लगभग 40 साल पुरानी है। इस इमारत में कुल 25 परिवार रहते थे। आज दोपहर इमारत की चौथी मंजिल पर जितेंद्र गुप्ता और वेंकट चव्हाण स्लैब का काम कर रहे थे, तभी एक हिस्सा ढह गया। जितेन्द्र की जान इसलिए बच गई, क्योंकि वह घटना के समय खाना लेने बाहर गया था। उसका दोस्त वेंकट मलबे में फंसा हुआ है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
Covid-19: क्या कोरोना वापस आ गया है? जानिये, भारत सहित अन्य देशों की क्या है स्थिति
चार लोगों की मौत
इस इमारत का हिस्सा ढहने की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इमारत के मलबे से आठ लोगों को बाहर निकाला गया, इनमें चार की मौत हो चुकी है। अभी भी आठ लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना है। मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।