मुंबई में बर्निंग कार, फिर क्या हुआ? जानिये, इस खबर में

मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के पास 1 फरवरी को दोपहर में एक कार में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। आस पास की दुकानें तत्काल बंद कर दी गईं और ट्रैफिक रोक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां मौके पर पहुंची जिससे आग पर काबू पाया जा सका। दादर पुलिस स्टेशन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

कार चालक ने दी जानकारी
टुरिस्ट कार के चालक अरमान अहमद ने बताया कि वे अपनी कार में यात्रियों को बिठाकर विरार जा रहे थे। अचानक दादर पहुंचते उनकी कार से धुआं निकलने लगा। इसलिए उन्होंने तत्काल कार सेनाभवन के पास सड़क के किनारे रोक दिया और आग क्लच और इंजिन के पास लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने यात्रियों को तत्काल कार से बाहर निकाल दिया और पानी लेने के लिए गए। इतने में ही क्लच और इंजन के पास आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। कार में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास दादर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here