बहुचर्चित फोन टेपिंग मामले में 23 मार्च को महाराष्ट्र के पुणे में एक और आईपीएस अधिकारी पंकज दहाड़े से पूछताछ की गई। पंकज दहाड़े ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने तत्कालीन पुणे आयुक्त रश्मि शुक्ला के मौखिक आदेश के बाद विभिन्न नेताओं के फोन टेप किए थे। इसी मामले में 23 मार्च को नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा नागपुर स्थित सेशन कोर्ट में दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार पुणे के बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन फोन टेपिंग का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में तत्कालीन पुलिस उपायुक्त पंकज दहाड़े से पुणे के बंडगार्डेन पुलिस स्टेशन में 23 मार्च को पूछताछ की गई और बयान दर्ज किया गया। दहाड़े से 22 मार्च को भी पुणे पुलिस ने पूछताछ किया था।
ये है पूरा मामला
महाराष्ट्र में 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद तत्कालीन पुणे आयुक्त रश्मि शुक्ला ने ड्रग पेडलर बताते हुए नकली नाम से नाना पटोले, बच्चू कड़ू,संजय काकड़े आदि नेताओं के फोन टेप करवाया था। इस मामले को पटोले ने विधानसभा में उठाया था और मामले की गहन छानबीन की मांग की थी। गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने मामले की जांच के लिए समिति गठित किया था और समिति की रिपोर्ट आने पर रश्मि शुक्ला के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
नाना ने किया मानहानि का दावा
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटोले ने बताया कि 23 मार्च को उन्होंने नागपुर सत्र न्यायालय में रश्मि शुक्ला के विरुद्ध उन्हें ड्रग पेडलर बताकर उनके निर्वाचन क्षेत्र सहित महाराष्ट्र में बदनाम करने पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है।