MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर(Jabalpur) में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान (Indian Institute of Information Technology, Design and Manufacturing) के गर्ल्स हॉस्टल(Girls Hostel) में एक छात्रा द्वारा दूसरी लड़कियों के नहाते समय वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला(Sensational case of making videos while bathing) सामने आया है, वह ये न्यूड वीडियो(Nude video) बनाकर दिल्ली अपने दोस्त को भेजती थी।
बीटेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पर आरोप है कि हॉस्टल में उसने अपनी सीनियर छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बनाए और उन्हें दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड्स(Boyfriends) को भेजे। वह दो साल से ऐसा कर रही थी। बाथमरूम(Bathroom) में नहा रही एक सीनियर छात्रा(Senior student) ने उसे अपना वीडियो बनाते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। कॉलेज ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपित छात्रा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। मामले से नाराज छात्र-छात्राओं ने सोमवार को समीप की पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
जूनियर छात्रा बनाती थी वीडियो
ट्रिपलआईटीडीएम के हॉस्टल में रहने वाली जिस छात्रा का बाथरूम में नहाते वक्त यह वीडियो बनाया जा रहा था, वह बीटेक चतुर्थ वर्ष की बताई जा रही है। वीडियो जूनियर छात्रा द्वारा बनाने की बात सामने आई है। कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि रविवार को इस मामले का पता चला था, तुरंत कॉलेज प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई, जिस पर जांच करने के बाद एक्शन लिया गया। आज सभी छात्र-छात्राएं एकजुट होकर खमरिया थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मौजूद अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजने की बात आरोपित छात्रा ने कबूली है।
उच्च स्तरीय जांच समिति गठित
कॉलेज की एक्टिंग डायरेक्टर अपराजिता ओझा ने बताया हॉस्टल वार्डन ने न्यूड वीडियो बनाने वाली लड़की की पहचान की है। डायरेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई है, जिसमें चार लोग शामिल हैं। मामला संवेदनशील है, ऐसे में जांच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है। आरोपित लड़की ने माना है कि उसने वीडियो बनाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
फोन और लैपटाप जब्त
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बीके सिंह ने कहा कि उन्हें गत दिवस इस मामले की जानकारी मिली कि जूनियर छात्रा वाशरूम में एक अन्य छात्रा का वीडियो बना रही थी। उसके फोन और लैपटाप को जब्त कर लिया गया है। आरोपित छात्रा को गेस्ट हाउस में सुरक्षित पूछताछ के लिए रखा गया है। छात्रा के परिजन को भी जानकारी दी गई है। छात्रा के अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट से जुड़े होने की आंशका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अब उस दोस्त की भी जानकारी निकाली जा रही है, जिसे यह छात्रा लड़कियों के वीडियो भेजा करती थी।
कॉलेज प्रबंधन से पुलिस ने की पूछताछ
मामले में सीएसपी सतीश साहू का कहना है कि 5 मई को छात्रों ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि एक सहपाठी छात्रा द्वारा दूसरी छात्रा का नहाते समय वीडियो बनाया गया और उसे वायरल किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की। प्रबंधन के अनुसार इस घटना की जानकारी उन्हें 4 मई को ही मिल गई थी, जिसके बाद वे आंतरिक जांच कर रहे हैं। आरोपित छात्रा से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हमने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की हैं। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।