Moradabad: बदले गए इन 14 थानों के प्रभारी, दो को जिले से किया गया कार्य मुक्त

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 9 सितंबर को 14 थानों के प्रभारी बदल दिए। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली की कमान दी गई है।

136

Moradabad:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 9 सितंबर को 14 थानों के प्रभारी बदल दिए। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली की कमान दी गई है। वहीं अब तक थाना सदर कोतवाली की इंस्पेक्टर महिला निरीक्षक ऊषा मलिक को अपराध शाखा में भेज दिया है।

Etawah: दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस अचानक पड़ी बंद, जानें क्या है कारण

इनका तबादला
एसएसपी ने थाना बिलारी इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस, थाना कुंदरकी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना डिलारी, कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह को थाना भोजपुर, कांठ थाना के इंस्पेक्टर अपराध योगेंद्र कुमार सिंह को थाना डिलारी इंस्पेक्टर, पुलिस लाइंस से निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को ठाकुरद्वारा, निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा कुंदरकी से प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक भगतपुर से थाना भोजपुर, निरीक्षक लखपत सिंह प्रभारी निरीक्षक छजलैट से प्रभारी निरीक्षक बिलारी, निरीक्षक मनोज कुमार थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक छजलैट, निरीक्षक सुनील कुमार को प्रभारी सीसीटीएनएस सेल से प्रभारी निरीक्षक नागफनी, निरीक्षक वंदना सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, उपनिरीक्षक चंद्रप्रभा गौतम को महिला थाने से प्रभारी महिला सुरक्षा टीम-एंटी रोमियो टीम, प्रभारी थाना नागफनी उमाशंकर व प्रभारी थाना ठाकुरद्वारा राजीव चौधरी को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.