Threat: विधायक जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को इस शख्स ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के ऑफिस की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है।

111

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या (Murder) के बाद अब उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (MLA Zeeshan Siddique) को जान से मारने की धमकी (Threat) मिली है। जीशान सिद्दीकी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट (Bandra East) स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया था। वहीं, धमकी देने वाले शख्स को नोएडा (Noida) से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।

जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी दी गई और पैसे की मांग की गई। धमकी मिलने के बाद जीशान सिद्दीकी के कार्यालय की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं, इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैय्यब की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – Waqf Board Act: आगामी संसद सत्र में पेश होगा वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन का विधेयक, मोदी सरकार लेगी कड़ा फैसला

नोएडा से आरोपी गिरफ्तार
जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। धमकी देने वाला व्यक्ति 20 साल का है। उसका नाम गुरफान खान है।

जीशान के ऑफिस के बाहर कर दी गई बाबा सिद्दीकी की हत्या
विजयदशमी (12 अक्टूबर) की शाम को बाबा सिद्दीकी की तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी। हमलावरों ने जीशान पर उनके कार्यालय के ठीक बाहर हमला किया। आशंका है कि जीशान पर भी हमला हो सकता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान को फोन करने वाले आरोपियों ने सलमान खान को भी धमकी दी थी। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को यह भी बताया कि जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों की हत्या की सुपारी दी गई थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.