Bihar : भारत बंद का नहीं दिख रहा अधिक असर, सरकार की सख्ती से डर गए उपद्रवी?

सीआरपीएफ की एक कंपनी को तीन प्लाटून में बांट तीनों अनुमंडल आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर में तैनात किया गया है।

114

अग्निपथ के विरोध में 20 को भारत बंद का सुबह नौ बजे तक बिहार में मिला-जुला असर देखने को मिला। पटना जंक्शन सहित सभी स्टेशनों और शहरों के प्रमुख चौक-चौराहों पर बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबल तैनात है।

उत्तर बिहार के दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज बेतिया, मधुबनी सहित दक्षिण बिहार के बिहारशरीफ, नवादा, गया आदि शहरों में सुबह से ही राजधानी पटना के लिए बसों का आवागमन बेरोकटोक चल रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें – आजमगढ़ लोकसभा उपचुनावः मुख्यमंत्री ने की अग्निपथ योजना की सराहना, विपक्ष पर बोला हमला

बिहार में एहतियातन 350 ट्रेन रद्द
आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा है। पूर्णिया में भारत बंद बेअसर है। यहां बसें चालू हैं और कॉलेज खुले हैं। बिहार में एहतियातन 350 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 20 जिलों में इंटरनेट पर रोक है। पटना में सभी निजी स्कूल बंद हैं। अन्य जिलों में भी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। 11 जिलों के भाजपा कार्यालयों की सुरक्षा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को दी गई है।

सुरक्षाबल व मजिस्ट्रेट तैनात
आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित भोजपुर जिले के सभी प्रमुख स्टेशनों और स्थलों पर सुरक्षाबल व मजिस्ट्रेट तैनात हैं। सीआरपीएफ की एक कंपनी को तीन प्लाटून में बांट तीनों अनुमंडल आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर में तैनात किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.