दिल्ली (Delhi) के कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) स्थित एक झुग्गी (Slum) में बीती देर रात अचानक आग (Fire) लग गई। हादसे (Accident) में तीन लोगों की जलकर मौत (Death) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) के अलावा दमकल (Fire Brigade) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। तलाशी के दौरान झुग्गी से तीन शव बुरी तरह जले मिले।
पुलिस ने तीनाें शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतकों की पहचान जग्गी (34), श्याम सिंह (36) और जितेन्द्र (35) के रूप में हुई है। तीनों उत्तर प्रदेश के ओरैया के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज, जानें क्या है मामला
आग लगने के कारणों की जांच शुरू
दमकल विभाग के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात करीब 2.22 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित एजीसीआर एन्क्लेव के पास हुआ। यहां देर रात एक झुग्गी में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो झुग्गी के अंदर से तीन जले हुए शव बरामद हुए। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community