मालदीव की राजधानी माले में 10 नवंबर को विदेशी कामगारों के घरों में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
मालदीव में भीषण आग लगने से कम के कम 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 9 भारतीय बताए जा रहे हैं। दमकल सेवा ने कहा कि मालदीव की राजधानी माले में विदेशी कामगारों के आवासों में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आग में 9 भारतीयों की कथित तौर पर मौत हो गई। अधिकारियों ने आग में तबाह हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें – आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन आंशिक निरस्त, बदले रूट से चलेंगी कई ट्रेनें
आग को काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए थे। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों में नौ भारतीय और एक बांग्लादेशी नागरिक है।
कहा जाता है कि विदेशी कामगार माले की 250,000 की आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आते हैं।
जानकारी के मुताबिक, आग ग्राउंड-फ्लोर पर मौजूद एक वाहन मरम्मत करने वाले गैरेज में लगी थी। जिसके बाद आग कई जगहों पर फैल गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, “हमें 10 शव मिले हैं।” आग बुझाने में उन्हें लगभग चार घंटे लगे।
Join Our WhatsApp CommunityHigh Commission of India in Maldives expresses grief over tragic fire incident in Male, Maldives that caused loss of lives including reportedly of Indian nationals. pic.twitter.com/onvTGT7AQ3
— ANI (@ANI) November 10, 2022