महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के भिवंडी शहर (Bhiwandi City) में वडपे गांव में स्थित रिचलैंड कंपाउंड (Richland Compound) में सोमवार को सुबह अचानक आग (Fire) लग जाने से 22 गोदाम जलकर खाक हो गए। भिवंडी और कल्याण की फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की चार गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
फायरमैन महेश पाटिल ने बताया, ‘हमें सुबह करीब 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। जब हम मौके पर पहुंचे तो आग काफी भीषण थी। गोदाम में केमिकल रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।’
#WATCH | Thane, Maharashtra | A massive fire broke out at Richland Complex in the Vadpe area of Bhiwandi. Fire tenders present at the spot, and efforts to douse the fire are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/CxncYq7Hc5
— ANI (@ANI) May 12, 2025
यह भी पढ़ें – Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बताई ये बड़ी वजह
मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियां
पुलिस के अनुसार, आज सुबह रिचलैंड कंपाउंड में स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के 22 गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया कि इन गोदामों में बड़ी मात्रा में रसायन, प्रिंटिंग मशीनें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटीन फूड पाउडर, कॉस्मेटिक सामग्री, कपड़े, जूते, मंडप सजावट के सामान और फर्नीचर रखे हुए थे। इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। भिवंडी पुलिस मौके पर आग लगने के कारणों की छानबीन कर रही है।
आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। भिवंडी कल्याण फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करती नजर आई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community