West Bengal Violence: ‘ममता ने दंगाइयों को शांतिदूत बताया’, मुख्यमंत्री योगी बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल हिंसा को लेकर बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, दंगाइयों का एक ही इलाज है डंडा, क्योंकि 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'।

118

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बंगाल हिंसा (Bengal Violence) को लेकर बंगाल सरकार (Bengal Government) पर निशाना साधा। हरदोई जिले के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर मंगलवार (15 मार्च) को रुइया गढ़ी में आयोजित जनसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दंगाइयों (Rioters) को शांतिदूत कहती हैं। उन्होंने कहा कि जिसे बांग्लादेश अच्छा लगे वह बांग्लादेश चला जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दंगाइयों का एक ही इलाज है डंडा, क्योंकि ‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते’। (West Bengal Violence)

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “2017 से पहले यूपी भी दंगों का गढ़ था, लेकिन अब दंगाई या तो जेल में हैं या ऊपर वाले के पास!” बंगाल का पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है। अगर कुछ लोग बांग्लादेश का समर्थन करते हैं तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं।

यह भी पढ़ें – Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और RSS पर ऐसा क्या कहा की भाजपा ने दर्ज कराया FIR, यहां पढ़ें

हिंदुओ की सुरक्षा कब होगी?
सीएम योगी ने कहा कि “मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिसके हस्तक्षेप पर केंद्रीय बलों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली है। आज वहां केंद्रीय बल तैनात हैं। आपने वहां का दर्द सुना होगा। इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस, टीएमसी, और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सीएम योगी ने सवाल उठाया। वे धमकियों पर धमकियां दे रहे हैं। वे बांग्लादेश के अंदर जो हुआ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर आपको बांग्लादेश पसंद है तो वहां चले जाइए, भारत की धरती पर बोझ क्यों बन रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में क्या हुआ?
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन किया, इस दौरान उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। पिता-पुत्र मूर्ति बनाने का काम करते थे। वहीं, गोलीबारी में एक और युवक की मौत हो गई। मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल हैं।

मुर्शिदाबाद के साथ ही दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में भी स्थिति तनावपूर्ण है। आईएसएफ कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई, वाहन जलाए गए और पुलिस पर हमला किया गया।

सैकड़ों लोग नदी पार कर मालदा जिले में चले गए और वहां शरण ली। अधिकारियों ने इस आशय की जानकारी दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.