Chhattisgarh: दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा, ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पलटा; कई घायल

हादसे में एक ग्रामीण का हाथ कटकर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है।

139

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) के कुआकोंडा थाना क्षेत्र (Kuakonda Police Station Area) अंतर्गत पालनार के पास आज शनिवार 11. 30 बजे ग्रामीणों (Villagers) से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई है। इस हादसे में 30 ग्रामीण घायल हाे गये हैं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से घायलाें काे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक ग्रामीण का हाथ कटकर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है। यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें – Parliament: संसद ने बनाया नया रिकॉर्ड, 17 ​​घंटे से अधिक चली चर्चा

इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। कुछ घायलाें का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.