केंद्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए देश भर में छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग मामले में की जा रही है। इस संबंध में एनआईए ने कार्रवाई करते हुए देश के 11 राज्यों में छापेमारी की है। इसी क्रम में एनआईए ने महाराष्ट्र में भी 20 जगहों पर छापेमारी की है। यहां पुणे, मुंबई, नवी मुंबई और भिवंडी में छापेमारी जारी है। पीएफआई से जुड़े कार्यालयों या व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुणे के कोंढवा इलाके में स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के हेड ऑफिस पर एनआईए, एटीएस और कुछ अन्य जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में पीएफआई के कार्यालय से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। इसके साथ ही पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नासिक में दर्ज अपराधों को लेकर पीएफआई के कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पीएफआई का महाराष्ट्र में प्रधान कार्यालय पुणे के कोंढवा इलाके में स्थित है। यहां से कयूम शेख और रज़ी अहमद खान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टेरर फंडिंग मामले और संदिग्ध गतिविधियों में एनआईए की महाराष्ट्र के पुणे, नवी मुंबई, भिवंडी सहित कई शहरों में छापेमारी जारी है। पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। #hindusthanpostnews #NIA @NIA_India @dir_ed pic.twitter.com/Clpbv3s7pj
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) September 22, 2022
पीएफआई द्वारा आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कई प्रमाण मिल चुके हैं। इस कारण इसे बैन करने की भी मांग उठ रही है।
Join Our WhatsApp Community