Sanjay Rathod Accident: महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यवतमाल आएंगे। इसके लिए कल पोहरादेवी में योजना बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यवतमाल के संरक्षक मंत्री संजय राठौड़ गये थे। वहां से यवतमाल लौटते वक्त कोपरा गांव के पास संजय राठौड़ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

358
महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री (Food and Drug Administration Minister) और शिवसेना नेता संजय राठौड़ (Shiv Sena Leader Sanjay Rathod) की कार का भयानक एक्सीडेंट (Accident) हो गया है। पोहरादेवी से यवतमाल (Yavatmal) जाते समय आधी रात 2 से 2:30 बजे के बीच उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उनकी कार पिकअप से टकरा गई। सौभाग्य से संजय राठौड़ और उनका ड्राइवर इस दुर्घटना में बच गये।
समय पर एयरबैग खुलने से संजय राठौड़ की जान बच गई। इस हादसे में पिकअप वाहन पलट गया और उसका चालक घायल हो गया। घटना यवतमाल के दिग्रास रोड पर हुई। दुर्घटना की भीषणता इतनी थी कि पिकअप मौके पर ही पलट गई और हादसे में राठौड़ की कार का अगला हिस्सा पिचक गया।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए पोहरादेवी पहुंचे संजय राठौड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यवतमाल आएंगे। इसके लिए कल पोहरादेवी में योजना बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यवतमाल के संरक्षक मंत्री संजय राठौड़ गये थे। वहां से यवतमाल लौटते वक्त कोपरा गांव के पास संजय राठौड़ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पिकअप का ड्राइवर गंभीर है
हादसे में पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अभिभावक मंत्री के काफिले की गाड़ी से इलाज के लिए यवतमाल ले जाया गया है। पिकअप से केले का परिवहन किया जा रहा था। व्यापारी को नुकसान से बचाने के लिए सड़क पर पड़े केले को दूसरे वाहन में लादकर पोहरागढ़ भेजा गया। जैसे ही कार पिकअप से टकराई तो कार में लगे एयरबैग खुल गए। जिससे संजय राठौड़ और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गये। उनकी हालत ठीक है।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.