Liquor scam case: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) व आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) टीम की कार्रवाई लगातर जारी है। 20 मई की सुबह से दुर्ग, भिलाई, महासमुंद और धमतरी में 25 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। वहीं दुर्ग में 20 जगहाें पर छापेमारी की गई है।
भिलाई से मिली सूचना के अनुसार धर्म कांटा कारोबारी अशोक अग्रवाल के आम्रपाली स्थित आवास के अलावा उसके छोटे भाई विनय अग्रवाल, एक और अन्य भाई के घर में छापा पड़ा है। पाश कालोनी नेहरू नगर निवासी विनय अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का काफी करीबी बताया जा रहा है।
भिलाई-दुर्ग में छापेमारी
शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने तीन दिन बाद एक बार फिर भिलाई-दुर्ग में छापेमारी की है। टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आम्रपाली सोसायटी बी-29 में 20 मई काे लगभग पांच बजे सुबह अशोक अग्रवाल के निवास स्थान पर पहुंची। टीम के साथ महिला स्टाफ भी शामिल हैं। अशोक अग्रवाल साईं लीला धर्म कांटा के संचालक भी हैं। अशोक अग्रवाल के निवास पर एसीबी के नौ अधिकारी मौजूद हैं। बैंक खातों के डिटेल्स की जांच की जा रही है, साथ ही स्टील कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी टीम खंगाल रही है।
20 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम कर रही है छापेमारी
इसी के साथ एसीबी और ईओडब्ल्यू की स्पर्श हॉस्पिटल डायरेक्टर संजय गोयल, उद्योगपति विशाल केजरीवाल, सरकारी ठेकेदार अमर बिल्डर्स के मालिक चतुर्भुज राठी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व उद्योगपति बंशी अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं शनिचरी बाजार में बिल्डर्स विश्वजीत गुप्ता के निवास पर भी छापेमारी की गई है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा एसीबी-ईओडब्लयू की टीम महसमुंद पहुंची है, यहां दो जगह पर छापा मारा गया है। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के ठिकानों पर ईओडब्लू ने छापा मारा है। दो वाहनों में 20 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम पहुंची और रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।