एलआईसी को अदानी के अलावा भी लगे 36 झटके, जानें उन कंपनियों के नाम

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह के स्टॉक्स धराशायी हो गए हैं। इसका परिणाम है कि, अदानी के निवेशकों को भी भारी क्षति उठानी पड़ रही है।

91

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की अदानी समूह में निवेश से होने वाली आय में कमी आई है। अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदानी समूह के शेयरों में गिरावट जारी है, जिसका खामियाजा एलआईसी को भी उठाना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के शेयर का वैल्यू घटकर आधा रह गया है।

कंपनियों के बुरे हाल, एलआईसी बेहाल
एलआईसी को ये नुकसान सिर्फ अदानी समूह की वजह से नहीं हो रहा है, बल्कि अदानी सहित 36 अन्य कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी है, जिनमें उसका निवेश है। एलआईसी द्वारा निवेश की गई कंपनियों के शेयरों की वैल्यू बीते छह महीनों में 20 फीसदी से अधिक घटी है। हालांकि, बाजार विश्लेषकों का मनना है कि बाजार में उतार-चढ़ाव सिर्फ अदानी समूह की वजह से नहीं, बल्कि बाहरी कारकों पर भी निर्भर करता है।

संसद से सड़क तक हंगामा
अदानी समूह में एलआईसी के निवेश का मुद्दा राजनीतिक रूप ले चुका है। संसद के बजट सत्र में इसे लगातार उठाया जा रहा है। प्रमुख विपक्षी दलों के सांसद अदानी ग्रुप में एलआईसी के निवेश के फैसले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बाजार विश्लेषकों का कहना है कि छह दिनों में एलआईसी के अदानी समूह के निवेश को जज नहीं करना चाहिए, क्योंकि एलआईसी एक लंबे समय का निवेशक है।

गिरी एलआईसी की शेयर वैल्यू
दरअसल अदानी समूह की कंपनियों के साथ-साथ कई अन्य कंपनियों में एलआईसी के शेयर की वैल्यू बीते छह महीनों में 58 फीसदी तक घटी है। पिछले छह महीने के रिपोर्ट पर गौर करें तो एलआईसी के निवेश पोर्टफोलियो में सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में अदानी समूह की ये कंपनियां शामिल हैं। अदानी पोर्ट्स में एलआईसी की 9.14 फीसदी की हिस्सेदारी है। अदानी टोटल गैस में 5.96 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज में 4.23 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन में 3.65 फीसदी और अदानी ग्रीन एनर्जी में 1.28 फीसदी की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें – चिदंबरम परिवार को झटका, ईडी ने नलिनी के विरुद्ध की कार्रवाई

डूबे 30 हजार करोड़ रुपए
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के वक्त एलआईसी की अदानी समूह के इनमें से चार कंपनियों में निवेश की वैल्यू 57,166 करोड़ रुपए थी, जिसमें एलआईसी को 33,000 करोड़ रुपये का फायदा हो रहा था, लेकिन इन कंपनियों में एलआईसी को हो रहा फायदा अब घटकर 3300 करोड़ रह गया है। समूह के इन चार शेयरों में एलआईसी के पिछले कई साल का मुनाफा करीब 30,000 करोड़ रुपये पिछले 10 दिनों में डूब गए हैं।

अदानी से अधिक निवेश इन कंपनियों में किये
उल्लेखनीय है कि एलआईसी ने अदानी समूह से ज्यादा इन 10 कंपनियों में अपना निवेश किया है। बीमा कंपनी एलआईसी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी आईडीबीआई में 49.24 फीसदी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 45.24 फीसदी, स्टैंडर्ड बैटरीज में 19.99 फीसदी, मोडेला वुलन्स वुलन्स में 17.31 फीसदी, आईटीसी में 15.29 फीसदी, एनएमडीसी में 13.67 फीसदी, महानगर टेलीफोन निगम में 13.25 फीसदी, ग्लोस्टर में 12.85 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो में 12.50 फीसदी और सिम्प्लेक्स रियल्टी में 12.38 फीसदी जैसी कंपनियों में है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर वैल्यू 599.10 और एनएसई पर 598.10 रुपये रहा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.