Uttar Pradesh: लखनऊ में 4 निर्माणाधीन मकानों पर LDA की कार्रवाई, अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता व अन्य ने गोमती नगर के विवेक खंड में भूखंड संख्या-4/299 पर करीब 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया था।

115

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण (Illegal Construction) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को प्रवर्तन जोन-1 (Enforcement Zone-1) की टीम ने गोमती नगर इलाके (Gomti Nagar Area) में बड़ी कार्रवाई (Action) की। इस दौरान अवैध रूप से बन रहे 4 अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) को सील कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि ओम प्रकाश गुप्ता व अन्य ने गोमती नगर के विवेक खंड में भूखंड संख्या-4/299 पर करीब 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया था। वहीं, कुमारिल भट्ट व अन्य ने गोमती नगर के विकास खंड में भूखंड संख्या-सी-3/46 पर करीब 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया था। इसी तरह गोमती नगर के विराम खंड में भूखंड संख्या-2/391 पर विद्या प्रसाद व अन्य करीब 115 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भवन निर्माण करा रहे थे। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में भूखंड संख्या-4/964 पर आरके वर्मा व अन्य ने करीब 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भवन निर्माण करा रखा था।

यह भी पढ़ें – Vice President Visit: 20 से 22 सितंबर को दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव का दौरा करेंगे उपराष्ट्रपति, जानें पूरा मामला

अदालत ने पारित किए थे आदेश
प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कराए जा रहे इन निर्माण कार्यों के खिलाफ अदालत ने वाद दायर कर सीलिंग के आदेश पारित किए थे। जिसके बाद सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय व सुरेंद्र द्विवेदी ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस बल की मदद से चारों निर्माणों को सील कर दिया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.