Baba Siddiqui Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ! हरियाणा और उत्तर प्रदेश से है गिरफ्तार आरोपी

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि हत्या में कुल चार शूटर शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो शूटरों की पहचान उजागर की है।

111

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या (Murder) में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आ रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों (Accused) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जुड़े होने का दावा किया है। हालांकि, पुलिस फिलहाल उनके बयान की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है। सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। वारदात से पहले तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट पहुंचे थे।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश कनेक्शन
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो शूटरों की पहचान उजागर की है। एक शूटर का नाम करनैल सिंह और दूसरे का नाम धर्मराज कश्यप है। करनैल हरियाणा और धर्मराज यूपी का रहने वाला है। वहीं, जहां फायरिंग हुई, वहां से 100 मीटर की दूरी पर दुर्गा पंडाल था। पटाखों के शोर का फायदा उठाकर हत्यारों ने एनसीपी नेता पर गोलियां चलाईं।

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि हत्या में कुल चार शूटर शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो शूटरों की पहचान उजागर की है।

जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम हैं। वे तीन बार विधायक रह चुके हैं। (Baba Siddiqui Shot Dead)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.