ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से बौखलाए पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani Terrorists) के लिए एक और बुरी खबर आई है। 2006 में नागपुर (Nagpur) में आरएसएस मुख्यालय (RSS Headquarters) पर आतंकी हमले (Terror Attack) की साजिश रचने वाले लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के कमांडर अबू सैफुल्लाह (Commander Abu Saifullah) को पाकिस्तान (Pakistan) में मार गिराया गया है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े अबू सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने गोली (Bullet) मारकर ढेर कर दिया।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान में आतंकी अबू सैफुल्लाह खालिद मारा गया है। उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सैफुल्लाह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर था। मिली जानकरी के अनुसार, अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Toh ayyiye shuru karte hai.
Lashkar-E-Tayyaba's & Jamaat leader Razullah Nizamani alias Abu Saifullah, a resident of Malan, was shot dead by Unknown Gunmen near Matli Phalkara Chowk, Sindh, Pakistan
Love you unknown #Gunman pic.twitter.com/82UlcF9pOR
— Paras Nayak (@jmmwg10) May 18, 2025
यह भी पढ़ें – Spy YouTuber Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा का पहलगाम आतंकी हमले से क्या था कनेक्शन? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
गोली मारकर हत्या
आतंकवादी सैफुल्लाह की मौत के बाद लश्कर-ए-तैयबा को झटका लगा है। उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीधे गोली मारी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोलियां किसने चलाईं।
अबू सैफुल्लाह कौन है?
लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबू सैफुल्लाह भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए क्यों काम कर रहा था? अबू सैफुल्लाह उर्फ मोहम्मद सलीम ने नेपाल में अपना आतंकी नेटवर्क फैला रखा था और वहीं से भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा था। उसका मुख्य कार्य लश्कर-ए-तैयबा संगठन की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर जुटाना और वित्तीय सहायता प्रदान करना था। वह पिछले कई दिनों से नेपाल में सक्रिय था। सैफुल्लाह नेपाल के रास्ते भी आतंकवादियों को भारत भेजता था।
भारत पर तीन हमलों में शामिल
आतंकवादी सैफुल्लाह भारत में हुए तीन हमलों में शामिल था। नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर 2006 में हुए हमले में भी इसकी अहम भूमिका थी। इसके अलावा 2001 में सीआरपीएफ कैंप रामपुर पर हुए हमले में भी इसकी अहम भूमिका थी। 2005 में आईआईएससी बेंगलुरु पर हुए हमले की साजिश में भी यह शामिल था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community