Kanker encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों के शव की दो दिन हुई पहचान, सभी पर था इतने का इनाम 

कांकेर जिले के माड़ क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई है। इनमें से प्रत्येक पर लाखो रुपए का इनाम था।

101

Kanker encounter:कांकेर जिले के माड़ क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांचों नक्सलियों के शवों की पहचान कर ली गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इनमें से प्रत्येक पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। सभी डीवीसीएम कमांडर, समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली बताए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में वनोजा मिचा कराम महिला नक्सली, उत्तर दक्षिण डिवीजन प्रेस टीम में डीवीसीएम कमांडर, उम्र 42 साल, भैरमगढ़ बीजापुर निवासी है । वह अपने साथ इंसास रायफल रखती थी।

मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली संतोष कोरचामी, उम्र लगभग 35 साल डिवीजन स्टॉप टीम में पीएम पद पर था। वह धनोरा थाना के चिरपोली के शिवगट्टा गांव का रहने वाला था। वह अपने साथ सिंकल शॉट हथियार रखता था। तीसरे मारे गए नक्सली की पहचान मनेष ऊर्फ काजू सैनू पद्धा, उम्र लगभग 35 साल के रूप में हुई है। वह गढ़चिरौली जिले के गोंडावाही का निवासी था तथा पीएलजीए कंपनी नंबर 10 में पीएम सदस्य था । वह 12 बोर की बंदूक रखता था।

एक अन्य मारे गए नक्सली की पहचान गढ़चिरौली महाराष्ट्र के नैनेर गांव निवासी तीस वर्षीय सुरेश उर्फ नागेश गावड़े के रूप में हुई है । वह उत्तर दक्षिण डिवीजन में पीएम पद पर था। यह 12 बोर की बंदूक रखता था। मुठभेड़ में मारी गई एक अन्य महिला नक्सली की पहचान लगभग 21 वर्षीय पुनिता के रूप में हुई है। वह अपने साथ एसबीएल हथियार रखती थी। पुनिता बस्तर की रहने वाली थी। वह भी पीएम पद पर थी।

Jharkhand Assembly Election: योगी आदित्यनाथ ने साधा हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना, घुसपैठियों को दी यह चेतावनी

मुठभेड़ स्थल से खतरनाक हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों में एक बीजीएल लॉन्चर, एक एसएलआर, एक इंसास रायफल, तीन 12 बोर की बंदूक शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत हुई। यह सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है। यह पांचों नक्सली लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.