उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांडः उप्र में हिंदू संगठनों ने इस तरह किया विरोध प्रदर्शन

हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐतिहासिक अशोक लाट के आसपास 30 जून की सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा।

167

उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के विरोध में हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश है। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में 30 जून को बांदा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कचहरी स्थित ऐतिहासिक अशोक लाट के नीचे प्रदर्शन करते हुए जिहादियों का पुतला दहन कर इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐतिहासिक अशोक लाट के आसपास 30 जून की सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। इसके बावजूद दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अशोक लाट पहुंचे और इस्लामिक जिहाद मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया।

यह भी पड़ें-उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से भाजपा में खुशी की लहर! जानिये, किस नेता ने क्या कहा

अब चुप नहीं बैठेगा हिंदू
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी ने कहा कि जिस तरह उदयपुर में एक हिन्दू की नृशंस हत्या की गई है। इसी तरह की कई घटनाएं देश में हो चुकी हैं। अब हिंदू चुप बैठने वाला नहीं है। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होकर इस्लामी कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिहादियों ने एक हिंदू की कायरतापूर्ण हत्या की है। उसकी विश्व हिंदू परिषद कड़े शब्दों में निंदा करता है और हत्याकांड को अंजाम देने वाले जिहादियों की गिरफ्तारी कर फांसी देने की मांग करता है।

हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान
इसी तरह बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित पांडे ने कहा कि देश के 95 सनातन हिंदुओं को एकजुट होने का समय आ गया है। अगर हिंदू एकजुट हो जाए तो इन जिहादियों को सबक सिखाया जा सकता है। उन्होंने भी सरकार से मांग की कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रदर्शन के दौरान अशोक लाट तिराहा पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.