Jharkhand: झामुमो नेता ने प्रधानमंत्री मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब भुगतेंगे किये की सजा

89

Jharkhand में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के बारे में अभद्र टिप्पणी(rude comment) करने के मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य नजरूल इस्लाम(Central Working Committee Member Nazrul Islam) के खिलाफ साहिबगंज टाउन थाना(Sahibganj Town Police Station) में प्राथमिकी दर्ज(FIR lodged) की गई है। साहिबगंज नगर थाना में सदर बीडीओ सुबोध कुमार के बयान पर आचार संहिता उल्लंघन मामले(code of conduct violation cases) और अमर्यादित भाषा का उपयोग(use of indecent language) करने के आरोप में प्राथमिकी (42/24) दर्ज की गयी है।

14 अप्रैल को की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
ज्ञातव्य है कि 14 अप्रैल को साहिबगंज स्टेशन चौक पर झामुमो के धरना-प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए नजरूल इस्लाम ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी 400 सीट जीतेगा नहीं, 400 फीट अंदर गाड़ देंगे।

Lok Sabha Elections : बिहार में दूसरे चरण की ‘इन’ पांच सीटों पर 50 उम्मीदवार, 24 प्रतिशत पर आपराधिक मामले

भाजपा ने की थी कार्रवाई करने की मांग
इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक दल के नेता अमर बाउरी सहित कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया एक्स पर इस बाबत पोस्ट की थी और राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की थी। नतीजतन, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवायी है। प्रखंड के सीआई फनेश्वर कुमार, राजस्व कर्मचारी अजय कुमार और पंचायत सचिव सुशील मरांडी को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.