अब तक अंतरिक्ष पर्यटन की बात होती थी। अब वह सच हो गया। अमेजॉन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस अंतरिक्ष में यात्रा के लिए निकल गए। यह यात्रा कैप्सूल में बैठकर तय की गई, जो ऑटोमैटिक है। यह यात्रा 11 मिनट में पूरी हुई। लेकिन बड़ी बात है कि इसके लिए 20 जुलाई का ही दिन क्यों चुना?
Wally's reaction says it all. 🧡 #FlyWallyFly
"You've got to get up there, sweetheart!"#BlueOrigin #NewShepard #WomenInSTEM #WomenInAviation pic.twitter.com/QPldobgJ59
— Dr. Tanya Harrison (@tanyaofmars) July 20, 2021
ये भी पढ़ें – राज कुंद्रा के वो चैट, जिनसे बढ़ेगी उनकी दिक्कत… ऐसे होती थी गंदी बात की डील?
Congratulations to all of Team Blue past and present on reaching this historic moment in spaceflight history. This first astronaut crew wrote themselves into the history books of space, opening the door through which many after will pass. #GradatimFerociter #NSFirstHumanFlight
— Blue Origin (@blueorigin) July 20, 2021
• 20 जुलाई के ही दिन अपोलो 11 चांद पर उतरा था
• यह उस ऐतिहासिक लैंडिंग की 52वीं वर्षगांठ
• इस लिए अंतरिक्ष पर्यटन के नए इतिहास को रचने के लिए हुआ चयन
• जेफ बेजोस के साथ उनके भाई मार्क बेजोस, नासा की पूर्व एस्ट्रोनॉट वैली फंक और 18 वर्षीय ओलिवर भी साथ
• इसने 110 किलोमीटर तक उड़ान भरी
• कैप्सूल रॉकेट से पहले ही अलग होकर वापस लैंड
• अंतरिक्ष की सीमा तक जाकर पृथ्वी पर वापसी
• न्यू शेफर्ड रॉकेट और कैप्सूल का नाम एस्ट्रोनॉट एलन शेफर्ड के नाम
• एलन शेफर्ड अंतरिक्ष में पहुंचनेवाले पहले अमेरिकी
• न्यू शेफर्ड कैप्सूल पायलट रहित
• इसे कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा
• इसे कमांड की भी आवश्यकता नहीं
• न्यू शेफर्ड लॉन्चिंग के 2 मिनट में ध्वनि से तीन गुना गति से बढ़ेगा अंतरिक्ष में
• इसकी गति 1029 मीटर प्रति सेकंड और 3704 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी
• जेफ बेजोस की कंपनी अपनी ब्लू ऑरिजिन कर रही लांच
• कुछ मिनट अंतरिक्ष में रहने के बास पृथ्वी पर वापस
• लौटते सम गति नियंत्रित करने के लिए पैराशुट की सहायता
Scenes from #NSFirstHumanFlight astronaut load. pic.twitter.com/L7u1ZaYn60
— Blue Origin (@blueorigin) July 20, 2021
Join Our WhatsApp Community