जेईई-मेन परीक्षा 2022ः कोटा में पहले दिन इतने परीक्षार्थियों ने दिया पेपर

इनार्गेनिक केमिस्ट्री के प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाया, जबकि फिजिक्स एवं मैथ्स के प्रश्न सामान्य रहे।

119

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 25 जुलाई को जेईई-मेन परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की गई, जिसमें परीक्षार्थियों ने सीबीटी मोड में पेपर दिया। 300 अंकों के पेपर में कुल 90 प्रश्न पूछे गये, जिसमें तीनों विषयों से 30-30 प्रश्न थे। गलत उत्तर होने पर 1 अंक नेगेटिव रहेगा। दूसरे सत्र की परीक्षा 25 से 30 जुलाई तक चलेगी।

एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि कोटा के तीन परीक्षा केंद्रों गुरूकुल इंजीनियरिगं कॉलेज, रानपुर, वेदांता कॉलेज एवं सिटी माल के पीछे परीक्षा डेस्क केंद्र पर 2382 परीक्षार्थियों ने दो पारियों में सीबीटी मोड में पेपर दिया। इस सत्र में कोटा से कुल 2520 विद्यार्थी पंजीकृत थे। गौड ने बताया कि कोटा के तीनों सेंटर्स पर 12 ऑब्जर्वर, 2-2 सदस्यों की 3 फ्लाइंग स्क्वायड एवं तीनों में 2-2 डिप्टी ऑब्जर्वर तैनात किये गये, जिससे परीक्षा सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से हुई। कोटा में इस सत्र की परीक्षा 25 से 29 जुलाई तक होगी।

ये भी पढ़ें – पार्थ और अर्पिता को आमने-सामने बैठाकर ईडी करेगी पूछताछ, मामले में ममता ने कही ये बात

न्यूमैरिक प्रश्नों में भी नेगेटिव-मार्किंग लागू
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पेपर जून सत्र के समान ही रहा। इनार्गेनिक केमिस्ट्री के प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाया, जबकि फिजिक्स एवं मैथ्स के प्रश्न सामान्य रहे। फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के अधिकतर प्रश्न फार्मूला आधारित रहे। प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव एवं 10 प्रश्न न्यूमैरिक रेस्पांस के थे। न्यूमैरिक प्रश्नों में से कोई 5 प्रश्न हल करने थे। इस वर्ष से न्यूमैरिक प्रश्नों में भी नेगेटिव-मार्किंग लागू कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.