मध्य प्रदेश का अपराधी योगी राज में ढेर, इतना था इनाम

मध्य प्रदेश और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुठभेड़ में आनंद नामक अपराधी को मार गिराया, जो सुभाष यादव गैंग के लिए काम करता था।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मध्य प्रदेश के अपराधी को मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम ने गुरुवार को की। मुठभेड़ में जिस अपराधी को मार गया उसका नाम आनंद था, जो सुभाष यादव गैंग के लिए काम करता था। उस पर तीस हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

ये भी पढ़ें- मिसेज गृहमंत्री को धमकी, जानिये किसकी है हिमाकत?

सुभाष यादव गैंग के लिए करता था काम
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सुभाष यादव गैंग का अपराधी आनंद सागर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दस दिन पहले ही इस गैंग ने हत्या के साथ 15 लाख रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।। गैंग के लोग जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सतना व आदि जनपदों में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here