Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपुरा जिले (Bandipora district) में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी रहने के दौरान दो जवान घायल (two soldiers injured) हो गए हैं। पुलिस ने 25 अप्रैल (शुक्रवार) को यह जानकारी दी।
जिले के वन क्षेत्र में गुरुवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बल पहलगाम हमले के दोषियों की तलाश कर रहे हैं। इस हमले में मंगलवार को 26 लोग मारे गए थे।
OP KOLNAR, Bandipora
On 25 Apr 2025, based on specific intelligence input regarding presence of terrorists, a Joint Search Operation was launched by #IndianArmy and @JmuKmrPolice in general area Kolnar Ajas, Bandipora. Contact was established and firefight ensued.
Operation is…
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 25, 2025
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, “मोदी जी बहुत हो गई ‘मन की बात’, अब करिए सीधे गन की बात”
आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना
सुरक्षाकर्मियों ने कुलनार बाजीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान, “यह लड़ाई ‘धर्म’ और ‘अधर्म’…”
विस्तृत जानकारी का इंतजार
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति के और अधिक स्पष्ट होने पर विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community