Terrorist: ऐसे दबोचे गए आतंकी संगठन अल-कायदा के छह संदिग्ध, खतरनाक हथियार भी बरामद

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में साथ मिलकर छापेमारी करते हुए ऑपरेशन में अल-कायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट का खुलासा हुआ। साथ ही एटीएस ने तीन राज्यों से अब तक कुल चौदह संदिग्धों को पकड़ा गया है।

100

Terrorist: आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) टीम ने 22 अगस्त को कार्रवाई करते हुए जयपुर के अलवर-भिवाड़ी के चौपानकी इलाके से आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े छह संदिग्धों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है। पकड़े गए संदिग्ध भिवाड़ी जिले में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। शुरुआती जांच के मुताबिक इस मॉड्यूल का संचालन रांची का डॉ इश्तियाक कर रहा था। वह देश के विभिन्न इलाकों में बड़ी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में जुटा था। मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी।

जानकारी मिलने पर की गई कार्रवाई
एटीएस को भिवाड़ी में आतंकी गतिविधि की जानकारी मिलने पर चौपानकी के इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी गई। जहां सभी छह संदिग्ध एक साथ रह रहे थे। भिवाड़ी पुलिस को भी इस ऑपरेशन की पहले से जानकारी थी और आरोपितों पर नजर रख रही थी। आरोपितों की पहचान का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि इनके तार झारखंड में पकड़े गए आरोपितों से जुड़े हो सकते हैं।

दबोचे गए छह संदिग्ध आतंकी
जयपुर रेंज आईजी अनिल कुमार टांक ने बताया कि एटीएस की टीम ने 22 अगस्त की सुबह चौपानकी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने भिवाड़ी पुलिस से फोर्स मांगी थी, जो उपलब्ध कराई गई। पूरी कार्रवाई दिल्ली स्पेशल पुलिस की थी और जो उन्हें गिरफ्तार कर सीधा दिल्ली ले गई। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। सभी दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। उनका भिवाड़ी से कोई संबंध नहीं है।

PM Modi in Poland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से की बातचीत, शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

बड़ा खुलासा
गौरतलब है कि आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में साथ मिलकर छापेमारी करते हुए ऑपरेशन में अल-कायदा से प्रेरित एक मॉड्यूल अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट का खुलासा हुआ। साथ ही एटीएस ने तीन राज्यों से अब तक कुल चौदह संदिग्धों को पकड़ा गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.