जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terror Attack) के बाद भारत सरकार (Government of India) ने कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षा बल लगातार जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान चला रहे हैं, वहीं एनआईए मामले की गहन जांच में जुटी है। इस बीच रक्षा और सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों की बैठकों का दौर भी जारी है।
रविवार (27 अप्रैल) को भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकत (Meeting) की। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। बैठक में जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री सिंह को विभिन्न अभियानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनकी बहुआयामी रणनीतियों और उनकी स्थिरता पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें – IPL 2025 MI vs LSG: जसप्रीत बुमराह ने पलटा मैच MI को दिलाई दमदार जीत, 161 रन पर ढेर हुई LSG
#TopStory
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान की बड़ी बैठक जारी
Crucial meeting between Defence Minister Rajnath Singh and Chief of Defence Staff (CDS) General Anil Chauhan is on at RM's residence.
(File photo) pic.twitter.com/bx2mE7vY9M— SHEETAL RAJPUT 🇮🇳 (@SheetalRajputN) April 27, 2025
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है। एक के बाद एक आतंक के आकाओं के घरों को उड़ाया जा रहा है। साथ ही अब तक आतंकियों के कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
भारत की पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई
भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। अटारी सीमा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं बंद कर दी गई हैं और देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है। साथ ही भारत ने इस्लामाबाद में अपना दूतावास भी बंद करने का फैसला किया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community