ईरान में विरोध प्रदर्शन में शामिल कैदी को दी गई ऐसी सजा, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह!

मजीद रज़ा रहनवार्द ने हमला करने का कोई मकसद नहीं बताया। ईरान ने इससे पहले भी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए अपराध को लेकर एक कैदी को फांसी दी थी।

141

ईरान में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कैदियों को सजा दी जा रही है। यहां एक कैदी को ऐसी सजा दी गई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। कैदी को क्रेन पर लटाकर फांसी दी गई। कैदी को इस तरह सरेआम क्रेन से लटकाकर सरकार ने अन्य लोगों को भी कड़ी चेतावनी दी है। चार दिन के भीतर दूसरे कैदी को फांसी पर लटका कर सजा दी गई।

मजीद रजा ने पुलिस जवानों पर किया था हमला
एक रिपोर्ट के अनुसार जिस युवक को फांसी दी गई है, उसका नाम मजीद रज़ा रहनवार्द है। उसे मशहद (शिया शहर) में 17 नवंबर को सुरक्षा बल के दो जवानों की चाकू मारकर हत्या करने का दोषी ठहराया गया था। मजीद को एक महीने के भीतर ही मृत्युदंड दिया जाना ईरान में प्रदर्शनकारियों को फांसी दिए जाने की कार्रवाई में तेजी लाना दर्शाता है। प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए अब तक करीब 12 लोगों को बंद कमरे की सुनवाई में मौत की सजा सुनाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- मदरसा गए बिना ही हिंदू लड़कों का दाखिला, जानें कहां का है मामला

इससे पहले भी एक कैदी को दी जा चुकी है फांसी
सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति का पीछा करता, फिर उसके नीचे गिर जाने पर उसे चाकू मारता दिख रहा है। इसके बाद हमलावर मौके से भागता भी नजर आया। मृतक की पहचान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अर्धसैनिक स्वयंसेवक तथा ‘‘छात्र’’ बासीज़ के तौर पर की है। बासीज को प्रमुख शहरों में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए तैनात किया गया था। मजीद रज़ा रहनवार्द ने हमला करने का कोई मकसद नहीं बताया। ईरान ने इससे पहले पिछले हफ्ते देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित रूप से किए गए अपराध को लेकर एक कैदी को फांसी दी थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.