बस हादसे में मृतकों के परिजनों को दिए जायेंगे 10-10 लाख, मुख्यमंत्री शिंदे ने की घोषणा

इंदौर से महाराष्ट्र के अलमनेर आ रही एसटी महामंडल की बस सुबह धार में ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में गिर गई।

128

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मध्यप्रदेश के इंदौर में एसटी महामंडल की बस नदी में गिरने से हुए हादसे पर मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि घायलों का शासकीय स्तर पर इलाज किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके महाराष्ट्र में लाया जाएगा।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 18 जुलाई को पत्रकारों को बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र के अलमनेर आ रही एसटी महामंडल की बस सुबह धार में ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में गिर गई थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से दो बार चर्चा की है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना के बाद अपने एक मंत्री को राहत तथा बचाव कार्य में लगा दिया है।

ये भी पढ़ें – जयपुरः कुछ रेल सेवाएं रद्द, कुछ का मार्ग बदला, ये है कारण

8 लोगों की हुई पहचान
मध्य प्रदेश सरकार इस घटना में चुस्ती से काम कर रही है। महाराष्ट्र सरकार भी इस घटना को लेकर बेहद संवेदनशील हो कर काम कर रही है। इस घटना में अब तक 8 लोगों की पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकार की ओर से हर तरह सुविधा उपलब्ध करवाए जाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया जा चुका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.