अमेरिका में 280 करोड़ की ड्रग्स तस्करी का मामलाः दोषी भारतीय को मिली ऐसी सजा

अमेरिका में 34 वर्षीय भारतीय नागरिक मनीष कुमार को 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी का दोषी ठहराया गया है।

111

अमेरिका में 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के दोषी भारतीय व्यक्ति को 87 महीने जेल की सजा सुनाई गयी है। सजा काटने के बाद उसे तीन महीने निगरानी में रहना होगा। साथ ही दोषी व्यक्ति को एक लाख डॉलर जुर्माना भी लगाया गया है।

मनीष कुमार को 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी का ठहराया दोषी 
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 34 वर्षीय भारतीय नागरिक मनीष कुमार को 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी का दोषी ठहराया गया है। उसपर भारत और सिंगापुर से तस्करी के जरिए अमेरिका में ओपिओइड ड्रग की आपूर्ति का आरोप था। संघीय अभियोजकों के मुताबिक दोषी मनीष कुमार ने लाखों अवैध व अस्वीकृत गोलियां उन लोगों को भेजीं, जिनके पास नुस्खे नहीं थे। इस पर अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश मार्क एल वुल्फ ने 87 महीने की जेल की सजा सुनाई है। सजा काटने के बाद रिहाई में भी मनीष को तीन महीने की निगरानी की सजा सुनाई गयी है। इसके अलावा मनीष को एक लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया था।

यह है मामला
अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोषी मनीष कुमार ने भारत में कॉल सेंटरों से संभावित ग्राहकों को विज्ञापन और कॉल के माध्यम से अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई की। मनीष कुमार के ड्रग कारोबार ने 280 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई। उसने अमेरिका में लाखों अवैध और अस्वीकृत गोलियां उन लोगों को भेजीं, जिनके पास नुस्खे नहीं थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.