India-Pakistan tension: पाकिस्तानी सेना का जिहादी चेहरा फिर आया सामने, पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीपी मलिक ने कर दी सच्चाई उजागर

जनरल वीपी मलिक ने कहा कि आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान पर अब अंतिम प्रहार करने का वक्त आ गया है। पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब करते हुए उसे आतंकवाद समर्थक देश घोषित करना चाहिए ।

73

India-Pakistan tension: पाकिस्तान की सेना एक जिहादी संगठन है । पाकिस्तान सेना के अध्यक्ष जनरल मुनीर जैसे मदरसे में पड़े अधिकारी है और पाकिस्तान की सेना पर आतंकी सगठनों का पूरा प्रभाव है । थल सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल सेवानिवृत्त वेद प्रकाश मलिक ने ‘हिन्दूस्थान पोस्ट ‘से विशेष बातचीत करते हुए पाकिस्तानी सेना की आतंकी संगठनों की साठगांठ और ऑपेरशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ चीन को हुए नुकसान के बारे में विस्तार से बात की ।

सेना प्रमुख असीम मुनीर उर्फ जिहादी प्रमुख
जनरल वीपी मलिक का कहना है कि पाकिस्तानी सेना एक जिहादी सेना है । सेना प्रमुख आसिफ मुनीर मदरसे में पढ़ा हुआ है । उसकी कार्यशैली में इसका असर साफ दिखता है। पाकिस्तान सेना नारे ईमान, तक्वा जिहाद फी सबीलिल्लाह से ही प्रेरणा पाती है । पाकिस्तान सेना के आतंकियों के साथ संबध कितने गहरे हैं, इसका अंदाजा पाकिस्तान सेना के अधिकारियों की संख्या से लगाया जा सकता है । पाकिस्तान सेना के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिता सुल्तान बशीरूद्दीन महमूद का नाम अमेरिका ने आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था । वह अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के करीबी सहयोगियो में से एक थे ।

भारतीय सेना बेहतर और अनुशासित
थल सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल सेवानिवृत्त वेद प्रकाश मालिक ने कहा है कि हमारी सेना बेहतर तरीके से सुसज्जित है और बेहतर तरीके से तैयार है । उनका कहना है कि सशस्त्र बल बदल गए हैं । हमारे पास बेहतर उपकरण निगरानी तंत्र हैं। हम कोई भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। ‌ मलिक ने पाकिस्तान के साथ 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान की स्थिति को याद करते हुए कहा कि चुनौतियां सिर्फ इलाके और मौसम तक सीमित नहीं थी, बल्कि उपकरण को लेकर भी थी । लेकिन आज हम बहुत बेहतर हैं।

पाकिस्तान ने हमेशा किया विश्वासघात
उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम होना अच्छी बात है लेकिन उसका उल्लंघन करना पाकिस्तान की आदत है। लेकिन पाकिस्तान का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है।

चीन निर्मित हथियार हो गए फुस्स
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ-साथ चीन को भी नुकसान हुआ है। चीन निर्मित युद्ध हार्डवेयर में पाकिस्तानी पीएल -15 मिसाइलें और एचक्यू 9- पी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल और जेएफ -17 और जे -10 लड़ाकू विमान को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ तैनात किया लेकिन भारत की हवाई रक्षा ने चीनी हथियारों को बेकार कर दिया।

India-Pakistan tension: आईएमएफ से प्राप्त 1.5 बिलियन डॉलर पाकिस्तान कहां करेगा खर्च? जानिये जानिये

पाकिस्तान आतंकवादी देश
जनरल वीपी मलिक ने कहा कि आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान पर अब अंतिम प्रहार करने का वक्त आ गया है। पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब करते हुए उसे आतंकवाद समर्थक देश घोषित करना चाहिए । इसके लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यू एन ए सी में अपनी बात पूर्ण तरीके से रखना होगी ताकि पाकिस्तान को पूरी तरह से अलग अलग कर दिया जाए।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.