भारतीय सेना (Indian Army) पाकिस्तान (Pakistan) की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस बीच पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने दुनिया के सामने भीख मांगी है। पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों (Economic Affairs) के विभाग के अनुसार, भारत के हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब पाकिस्तान सरकार ने दुनिया भर के अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों (International Partners) से और कर्ज की मांग की है।
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग ने पूरी दुनिया से गुहार लगाई है। आर्थिक विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में लिखा है, “दुश्मन के हाथों भारी नुकसान झेलने के बाद, पाकिस्तान सरकार अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक ऋण की अपील करती है। बढ़ते युद्ध और शेयर बाजार में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद की अपील करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह है।”
Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans after heavy losses inflected by enemy. Amid escalating war and stocks crash, we urge international partners to help de-escalate. Nation urged to remain steadfast. @WorldBank #IndiaPakistanWar #PakistanZindabad
— Economic Affairs Division, Government of Pakistan (@eadgop) May 9, 2025
यह भी पढ़ें – India-Pak War: पाकिस्तान को तुर्की की सहायता, आधी रात को भेजा गया मालवाहक विमान
आर्थिक स्थिति ख़राब
बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पहले से ही नाजुक है, विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस संकट को झेलने में सक्षम नहीं है और युद्ध के बढ़ने से दोनों देशों में भारी मानवीय और आर्थिक नुकसान हो सकता है।
पाक को मिल रहा है करारा जवाब
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से रात में भारत के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया। फिलहाल राजस्थान के सीमावर्ती जिले जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर अलर्ट पर हैं। भारत ने उनके लड़ाकू विमान भी मार गिराए हैं, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं और उनका एक पायलट भी पकड़ा गया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community