Government of India: भारत ने पाक उच्चायोग के एक ओर अधिकारी को घोषित किया अवांछित, दिया यह अल्टीमेटम

भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक और अधिकारी को अवांछित घोषित किया है।

49

Government of India: भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग(Pakistani High Commission) में कार्यरत एक और अधिकारी को अवांछित घोषित(Officer declared undesirable) कर 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने(Ordered to leave the country) के लिए कहा है। कुछ दिन पहले भी सरकार ने एक अधिकारी को ‘पर्सोना नॉन ग्रेटा’ (Persona non grata)घोषित किया था।

24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम
विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs)के अनुसार भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अपने आधिकारिक दर्जे के विपरीत गतिविधियों में शामिल होने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है। अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।

Startup Conclave 2025: मुंबई बन रही है ‘भारत की स्टार्टअप राजधानी’! जानिये, कितना प्रतिशत है देश की आर्थिक राजधानी की हिस्सेदारी

डिमार्शे जारी
एक बयान में मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी डी’अफेयर्स को 21 मई को इस आशय का एक डिमार्शे जारी किया गया। उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का दुरुपयोग न करे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.