एक्सेल ग्रुप पर आयकर विभाग का शिकंजा, ‘इतने’ स्थानों पर मारा छापा

आयकर विभाग ने हैदराबाद और अन्य स्थानों में एक्सेल ग्रुप की कंपनियों के परिसरों में छापेमारी की। इस दौरान कंपनी के गाचीबोवली मुख्यालय की भी तलाशी ली गई।

168

आयकर विभाग ने एक्सेल ग्रुप ऑफ कंपनीज पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आयकर भुगतान में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद आईटी विभाग ने हैदराबाद और अन्य स्थानों में एक्सेल ग्रुप की कंपनियों पर छापा मारा। यह कार्रवाई बुधवार सुबह से जारी है।

ये भी पढ़ें- येरवडा जेल में तीन कैदियों की मौत, जेल प्रशासन ने बताए ‘ये’ कारण

गाचीबोवली मुख्यालय की भी ली गई तलाशी
आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि एक्सेल ग्रुप आयकर भुगतान में कथित अनियमितता बरत रहा है। आईटी ने हैदराबाद और अन्य स्थानों में एक्सेल ग्रुप की कंपनियों के परिसरों में छापेमारी की। इस दौरान कंपनी के गाचीबोवली मुख्यालय की भी तलाशी ली। आयकर विभाग की लगभग 20 टीमें एक साथ कार्रवाई कर रही हैं। यह छापेमारी माइंडस्पेस, बचुपल्ली, चंदनगर, कोकापेट, बाबूखान लेकफ्रंट विला के अलावा 18 स्थानों पर एक साथ जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.