बिहार में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के साथ किया ऐसा

बिहार में सरकारी नहर और नदी के किनारे मिट्टी का अवैध खनन खुलेआम किया जाता है।

भारत नेपाल सीमाई इलाकों में खनन माफियाओं के मनोबल लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी नहर ,नदी के किनारे मिट्टी का अवैध खनन खुलेआम किया जाता है और उस पर जब अंकुश लगाने की कोशिश होती है तो माफिया पुलिस और विभागीय अधिकारियों को निशाने पर लेने से बाज नहीं आते। इसी कड़ी में शानिवा बथनाहा ओपी थानाध्यक्ष अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन को गुप्त सूचना मिली कि कजरा धार के किनारे अवैध खनन का काम हो रहा है।जिसके सत्यापन के लिए थानाध्यक्ष ने मिले सूचना के आधार पर एएसआई मनोज सिंह,जवान सुनील कुमार स्थानीय चौकीदार पप्पू पासवान को को कजरा धार भेजा गया।

पुलिस अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि दो बाइक से तीनों लोग रास्ते से गुजर रहे थे।रास्ते मे बेलाही पुल के पास जैसे ही पहुंचे तो मिट्टी से लदे ट्रैक्टर पुल पर आया। उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक जान मारने की नियत से ट्रैक्टर को तेज कर दिया और बाइक के ऊपर चढ़ाने की नापाक कोशिश की।बड़ी मुश्किल से बाइक को किसीस तरह सड़क के किनारे उतारकर नियंत्रित किया गया,जिसमें गार्ड गाड़ी से नीचे फेंका गया।बावजूद इसके तेजी से गार्ड को बाइक पर सवार कर पीछा किया गया। चौकीदार और गार्ड की मदद से ट्रैक्टर को आगे से रोका गया।हालांकि ड्राइवर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा और फिर दूसरी चाभी से चौकीदार द्वारा ट्रैक्टर को थाना में लगाया गया।ट्रैक्टर बिना नंबर का है और ऐसी आशंका व्यक्त की जाती है कि ट्रैक्टर चोरी की हो।

ये भी पढ़ेंः असम में उग्रवादी संगठन ने भेजा धन उगाही के लिए एसएमएस, घबराए व्यापारियों ने सरकार से की ये मांग

बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने बताया कि खनन जिस जगह पर हो रहा है, वह नरपतगंज थाना क्षेत्र में आता है।चूंकि बथनाहा थाना क्षेत्र के रास्ता से ट्रैक्टर गुजरता है,जिसके कारण उसको पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here