महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में आईसीआई बैंक में बड़ी घटना हो गई। गुरुवार रोत 8 बजे के लगभग बैंक का प्रबंधक बैंक में पहुंचा और उसने वहां मौजूद शाखा प्रबंधक को चाकू से गोद डाला इसके अलावा वहां मौजूद दूसरी कर्मी को भी घायल कर दिया। इस बीच हल्लागुल्ला सुनकर लोग जुट गए।
गुरुवार रात 8 बजे, आईसीआई बैंक की प्रबंधक योगिता वर्तक और कैशियर श्वेता देवरुखकर कार्य कर रही थी। इसी समय बाहर से बैंक का पूर्व प्रबंधक अनिल दुबे ने प्रवेश किया। विरार पूर्व के मनवेल पाडा की इस शाखा में प्रवेश करते हुए अनिल दुबे ने नकदी और आभूषणों को सौंपने की मांग की। परंतु, जब दोनों महिलाओं ने प्रतिकार किया तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें – आरक्षण पर केंद्र का बड़ा कदम… ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोरों को मिली शक्ति
इस हमले में शाखा प्रबंधक योगिता वर्तक की वहीं मृत्यु हो गई, जबकि श्वेता देवरुखकर गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में है। बैंक के अंदर हो रहे इस हो हल्ले की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए थे। दोनों बैंक कर्मियों पर हमला करके जब अनिल दुबे ने भागने का प्रयास किया तो उस स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
इस प्रकरण में कई उलझी पहेलियां हैं जिनका उत्तर ढूंढकर ही पुलिस प्रकरण के तह तक पहुंच पाएगी।
- बैंक इतनी रात क्यों शुरू थी?
- सुरक्षा कर्मी कहां था?
- अनिल दुबे को प्रवेश क्यों दिया गया?
- बैंक का आपातकालीन सायरन क्यों नहीं बजाया गया?