Dollar Vs Rupees: रुपए में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 87 रुपए के पार पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.00 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार के बाद भारतीय रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 87.29 पर आ गया।

407

बजट (Budget) के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार (Business) में भारतीय मुद्रा (Indian Currency) रुपया (Rupee) में गिरावट देखने को मिल रहा है। रुपया 67 पैसे की गिरावट (Decline) के साथ 87.29 प्रति डॉलर (Dollar) के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.00 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार के बाद भारतीय रुपया 67 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 87.29 पर आ गया। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 109.77 पर रहा।

यह भी पढ़ें – Basant Panchami Amrit Snan: महाकुंभ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत: सीएम योगी

विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा तेल आयातकों की ओर से डॉलर की निरंतर मांग के कारण विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की व्यापक मजबूती से रुपये पर दबाव जारी है। कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर के बाद व्यापार संघर्ष की आशंकाओं के बीच रुपया में यह गिरावट आई है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भारतीय मुद्रा रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.62 पर बंद हुआ था। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी तथा चीन पर 10 फीसदी का शुल्क लगाया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.