कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाका स्थित हाईस्कूल की हिंदू शिक्षिका पर 31 मई को आतंकियों ने हमला कर दिया। गोली लगने से बुरी तरह घायल शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गोलीबारी के दौरान मची भगदड़ के बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नियुक्त
मृतका की पहचान पहचान रजनी बाला निवासी जिला सांबा, जम्मू के रूप में हुई है। वह कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं की वापसी और पुनर्वास के लिए घोषित प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नियुक्त हुई थी। वह चवलगाम कुपवाड़ा में एक किराए के मकान में रह रही थी।
कश्मीरी हिंदू की हत्या
बता दें कि प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले विस्थापित कश्मीरी हिंदू की हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 12 मई को आतंकियों ने चाडूरा तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत क्लर्क राहुल भट्ट की भी हत्या कर दी थी।