Rajasthan: हिंदू संगठन ने उठाई मांग, अजमेर शरीफ दरगाह नहीं महादेव का मंदिर… कोर्ट पहुंचा मामला

दाखिल खारिज में कोर्ट से मस्जिद कमेटी को शामिल कर अवैध और अनाधिकृत कब्जे को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है। फाइल में भारतीय सर्वेयर को सर्वेयर बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

124

राजस्थान (Rajasthan) से अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरगाह पर हिंदू मंदिर (Hindu Temple) होने का दावा किया गया। इसके साथ ही हिंदू सेना (Hindu Army) ने अन्य मांगों को लेकर अजमेर जिला न्यायालय (Ajmer District Court) का दरवाजा खटखटाया है। उनकी मांग है कि अजमेर दरगाह को संकटमोचन महादेव मंदिर (Sankat Mochan Mahadev Temple) घोषित किया जाए, पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) से वैज्ञानिक सर्वेक्षण (Scientific Survey Conducted) कराया जाए और दरगाह से अवैध कब्जे हटाए जाएं।

गौरतलब है कि हिंदू सेना से पहले महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया था कि दरगाह में हिंदू मंदिर है। इसके बाद फरवरी में वीर हिंदू सेना ने भी ऐसा ही दावा किया था।

यह भी पढ़ें – Hindu Temple Attacked: अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर को बनाया गया निशाना, लिखे गए भड़काऊ नारे

क्या हैं हिंदू सेना की मांगें?
याचिका में यह भी मांग की गई है कि जिस एक्ट के तहत दरगाह संचालित होती है उसे अमान्य घोषित किया जाए, हिंदुओं को पूजा-अर्चना का अधिकार दिया जाए और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को उस स्थान का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया जाए।

मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया कि अजमेर दरगाह भगवान श्री संकटमोचन महादेव विराजमान मंदिर है। अब इसे मंदिर घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही दरगाह कमेटी का अनाधिकृत अवैध कब्जा हटाया जाए। जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने की भी अनुमति मांगी गई है। मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.