Delhi: हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, क्या तिहाड़ जेल में होगी कैबिनेट मीटिंग?

हाई कोर्ट ने अतिक्रमण, अवैध निर्माण और नालों की सफाई रोकने में दिल्ली सरकार की विफलता पर कड़ी टिप्पणी की है।

117

दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) पर सख्त टिप्पणी (Comment) की है। दिल्ली में अतिक्रमण (Encroachment), अनधिकृत निर्माण (Unauthorized Construction) रोकने में नाकाम होने और नालों की सफाई नहीं होने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है।‌ कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से पूछा है की अगर ड्रेनेज (Drainage) दोबारा बनाने की जरूरत है तो बनवाएं एमडी स्टैंडिंग कमेटी (MD Standing Committee) में अव्यवस्था है। इस पर कार्रवाई क्या हुई है? दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि यह सभी बातें कैबिनेट बैठक के बाद ही हो सकती है। लेकिन 5 महीने से यह बैठक ही नहीं हुई है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के वकील से कहा कि यह बताया जाए कि पिछली कैबिनेट बैठक कब हुई और अगली बैठक कब होगी?

केजरीवाल करेंगे तिहाड़ जेल में कैबिनेट की बैठक?
दिल्ली वालों पर आए दिन मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत, मयूर विहार फेस तीन में डीडीए के खुले नाले में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है। दिल्ली सरकार के मंत्री आरोप प्रत्यारोप में लगे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है की क्या केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ेंगे या फिर तिहाड़ जेल में कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे।

यह भी पढ़ें – Central Railway: कसारा और इगतपुरी के बीच रेलवे ट्रैक पर गिरा बोल्डर, यातायात प्रभावित नहीं

मां बेटे की मौत पर गुमराह कर रही है आम आदमी पार्टी: उप राज्यपाल
दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल के बीच लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। राज निवास ने बताया कि नाले में डूब कर मां बेटे की मौत मामले की सच्चाई यह है कि खोड़ा कॉलोनी के जिस नाले में डूबने की यह दुखद घटना हुई वह नगर निगम के अंतर्गत आता है जिस पर आम आदमी पार्टी का नियंत्रण है इस नाले की ना तो गाद निकली गई और ना ही उसे ढका गया। उप राज्यपाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी के नेता आरोप प्रत्यारोप में लगे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.