भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच कश्मीर में एयरपोर्ट (Airport) पर ड्रोन हमले (Drone Strikes) की नाकाम कोशिश के बाद वाराणसी समेत पूरे प्रदेश के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने वाराणसी एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन जांच की। इसके साथ ही पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपाेर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था (Security System) बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के एप्रन एरिया से लेकर टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश मार्ग, वाहन पार्किग में सीआईएसएफ (CISF) के साथ क्यूआरटी दस्ते (QRT Squad) ने सघन चेकिंग की गई। सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड (Dog Squad) और बम स्क्वॉयड टीम (Bomb Squad Team,) भी सक्रिय है। खासकर टर्मिनल बिल्डिंग में संवेदनशील व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही विमान में प्रवेश मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – Kolkata: पश्चिम बंगाल STF की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने पूरे देश के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है। सीआईएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां, डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड ने चप्पे चप्पे की निगरानी की है। बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल भवन, पोर्टिको और पार्किग क्षेत्र में सघन जांच पड़ताल की गई है। सुरक्षाबल के जवान रैंडम जांच अभियान भी चला रहे है। टर्मिनल भवन के पोर्टिको क्षेत्र को खाली कराया गया है। संदिग्धों की निगरानी कैमरों से भी हो रही है। बाबतपुर एयरपोर्ट से सटे गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर अफसर नजर जमाए हुए है।
यह भी पढ़ें – India-Pakistan War: मुंबई का एक बहादुर जवान वीरगति को प्राप्त, आंध्र प्रदेश में शोक की लहर
सीआईएसएफ के बुलेट प्रूफ वाहन टर्मिनल के बाहर कनेक्टिंग मार्गों पर गश्त करते दिखे। आते जाते वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों की डिक्की और डैशबोर्ड खुलवाकर देखा गया कि कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं है। यात्री विमान, चार्टेड प्लेन, कार्गो विमान, हेलीकाप्टर, एयर एंबुलेंस समेत हाट एयर बैलून, ड्रोन सहित किसी भी उड़ान पर एटीसी की निगरानी है।
अकासा एयर ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। अकासा एयर ने अपने एडवाइजरी में यात्रियों को सचेत किया है। बताया है कि भारत के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार अनुमोदित वैध फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल सात किलोग्राम तक वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। (Uttar Pradesh)
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community