उत्तराखंड (Uttarakhand) में गुरुवार (8 मई) सवेरे लगभग 8ः45 बजे एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) गंगनानी (Gangani) के पास दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। इसमें छह तीर्थयात्री (Pilgrims) और पायलट समेत सात लोग हैं। हेलीकॉप्टर तीर्थयात्रियों को लेकर गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) जा रहा था।
जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, फोर्स, आपदा प्रबंधन क्यूआरटी, टीम 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी, राजस्व टीम शामिल है। एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें – Lahore Blast: पाकिस्तान के लाहौर में विस्फोट, पाकिस्तानी सेना को माना जा रहा है दोषी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। प्रशासन को घायलों को हर… https://t.co/ptdv6SxObH pic.twitter.com/mTtBWsLBiA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
सीएम धामी का ट्वीट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
हेलीकॉप्टर में सवार थे सात
यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है। इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या वीटी-ओएक्सएफ है। हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे। हेलीकॉप्टर में कुल सात व्यक्ति सवार थे। इनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community