हाथरस की पीड़िता को अब चाहिए रिवॉल्वर!

हाथरस में छेड़खानी की शिकार और पिता को खोनेवाली युवती ने पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्न खड़े किये हैं। उसने कहा है कि जब उन्हें गौरव शर्मा की पत्नी और संबंधियों से धमकियां मिलीं तो उसने पुलिस को फोन किया था। यदि समय पर सुरक्षा दे दी जाती तो उसके पिता की जान बच जाती।

101

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के पिता को गोली मारनेवाला आरोपी अब भी फरार है। इस बीच पीड़िता ने अपने लिए रिवॉल्वर लाइसेंस की मांग की है। आरोपी के परिवार से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए उसे हथियार का लाइसेंस चाहिए।

अब भी चेहरा घूमने लगता है

वो अब भी घबराई हुई। जरा सी बातचीत में बिलखने लगती है। उसने एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में कहा है कि, ‘मेरे सामने से पापा का चेहरा नहीं हटता.. आंखें बंद कर लेती हूं तो पापा का चेहरा घूमने लगता है। उनके मुंह पर मिट्टी भरी हुई थी… नाक से खून बह रहा था… सिर से खून बह रहा था। मैं बहुत संभाल रही हूं.. बहुत हिम्मत कर रही हूं.. लेकिन वह सब नहीं निकल रहा है। प्लीज योगी जी मेरी मदद कीजिए…मुझे इंसाफ दिलाइए। आज मेरे पिता की चिता की आग भी ठंडी पड़ गई। वो आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया।’

ये भी पढ़ें – हाथरस में बेटी की चीख सुनो योगी!

डर के साए में इस पीड़िता पूरा परिवार है। हाथरस में 14 सितंबर को भी एक घटना हुई थी। जिसमें चार लोगों पर एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा और मामला आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी इस। इसके पांच महीने बाद एक और घटना होती है। जिसमें उसी समाजवादी पार्टी का पदाधिकारी सम्मिलित है जो सितंबर 2020 की घटना में सबसे अधिक हायतौबा कर रही थी। राजनीति के दो मुहेंपन से कुंठित और अपनी जान को लेकर भयभीत पीड़ित परिवार अब अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठाने के लिए कदम उठा रहा है।

ये भी पढ़ें – हाथरस हत्याकांडः कौन है वो एक लाख का इनामी आरोपी?…. जानिये इस खबर में

तुरंत गिरफ्तार करो
पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसे असलहे का लाइसेंस दिया जाए। जिससे वह अपने परिवार और अपनी सुरक्षा कर सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.