हाथरस कांड: ना आना इस देश में लाडो, पुलिस ने मुंह भी नहीं देखने दिया

इस मामले में अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने बुधवार की सुबह मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने खुद ही ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है।

92

हाथरस में गैंगरेप की शिकार हुई दलित लड़की की मौत के बाद पूरे देश में गु्स्सा देखने को मिल रहा है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।टीवी स्टार्स ने उन्हें फांसी पर लटका देने की मांग की है। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने चारों आरोपियों के प्राइवेट पार्ट काटने वाले को 25 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है। पुलिस द्वारा परिजनों से सहमति लिए बिना पीड़िता के अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर भी लोगों में काफी गुस्सा है।

इस बीच हाथरस में दलित समाज के लोगों ने शहर के बाजार को बंद करा दिया। सफाईकर्मियों ने काम बंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है। गुस्साए वाल्मीकि समाज ने जमकर पत्थरबाजी की। बाइक में आग लगाने की भी कोशिश की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। हाथरस शहर में काफी तनाव है।

अलीगढ़ में भी आंदोलन
उधर अलीगढ़ के अंदर भी हाथरस कांड को लेकर उबाल है। सफाई मजदूर संघ के लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शहर के अंदर सफाई के काम को नहीं करने का ऐलान करते हुए सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं।

सियासत तेज
इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने हाथरस कांड के चारों आरोपियों का प्राइवेट पार्ट काटने वाले को 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए एक वीडियो जारी किया है,जिसमें यूपी सरकार को जमकर कोसा है।

संजय राउत ने बताया दिल दहला देनेवाली घटना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने हाथरस की घटना को दिल दहला देने वाली बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने निर्भया कांड की याद दिलाई है। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और विपक्ष ने इस घटना पर काफी हंगामा भी किया था। ऐसी घटनाओं में सरकार कोई भी हो लेकिन प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठता है। निर्भया के लिए इंसाफ की गुहार लगाने वाले आज सत्ता में बैठे हैं। उन्नाव रेप मामले में आरोपी और भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी जेल में हैं।

योगी सरकार पर कठोरतम कार्रवाई करने का दबाव
पीड़िता के आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस मामले में अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हस्तक्षेप किया है। उन्होंने बुधवार की सुबह मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने खुद ही ट्विट कर इस बारे में जानकारी दी है।

योगी ने की पीड़िता के परिजनों से बात
पीएम के निर्देश के बाद योगी ने पीड़िता के परिजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर उन्हें न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिजनों को घर औ सरकारी नौकरी के साथ ही 25 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

एसआईटी का गठन
इस मामले में सीएम योगी ने उप्र शासन के गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन के आदेश दिए। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में पेश करेगी। मुख्यमंत्री ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश दिये हैं।

यह है मामला
हाथरस जिले में पिछले 14 सितम्बर को कथित रूप से गैंगरेप और गला दबाये जाने की घटना की शिकार हुई 19 वर्षीय दलित लड़की ने मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के मुताबिक लड़की ने अपने साथ बलात्कार के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लवकुश और रवि नामक युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला दबाया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.