Haryana: पानीपत में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, जानिये क्या है आरोप

हरियाणा के पानीपत पुलिस ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

125

Haryana: हरियाणा के पानीपत पुलिस ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पाकिस्तान में एक आतंकी संगठन को यहां की सूचनाएं मुहैया करवाने का काम कर रहा था।

पुलिस सूत्रों से 14 मई को मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में किसी इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था। पुलिस की जांच के मुताबिक नौमान पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था। यहां रह कर वह देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा। यहां से वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी को देश की सभी बातों को वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए पहुंचा रहा था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सीआईए यूनिट जासूस से पूछताछ कर रह रही है।

कई माह से पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में था आरोपी
जांच में सामने आया कि नौमान इलाही की बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है, जिसके बाद वह भी बहन के पास पानीपत की हॉली कॉलोनी में रहने लगा। इस दौरान पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्टरी में काम किया। इसके बाद नोमान रजनीश के संपर्क में आया। रजनीश एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। उसके माध्यम से जासूस पानीपत की सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्टरी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करने लगा। इसके बाद वह यहां रहकर देश की हर एक छोटी-बड़ी मूवमेंट के बारे में दुश्मन देश पाकिस्तान को बताने लगा। शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह पिछले कई माह से पाकिस्तान के आतंकियों के संपर्क में है जोकि पाकिस्तानी खुफिया आपरेटिव (पीआईओ) को अपने नंबर से ही सारी जानकारियां दे रहा था।

Maharashtra: वसई-विरार में 13 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, जानिये क्या है मामला

सीआईए निरीक्षक संदीप ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही सारी जानकारी दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.