Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को सम्मानित करेगी हरियाणा सरकार, करोड़ों देने का किया ऐलान

हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेताओं को जो सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वे सभी सुविधाएं विनेश फोगाट को भी दी जाएंगी।

152

पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण बाहर हुईं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पर हरियाणा सरकार (Haryana Government) धनवर्षा करेगी। हरियाणा सरकार ने विजेता खिलाड़ियों के समान ही स्वागत करने और अन्य सुविधाएं देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Nayab Saini) ने बुधवार रात आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर इस संबंध में मंथन किया। इसके बाद गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट पर यह ऐलान किया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिखा है कि हमारे हरियाणा की बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया। किसी भी कारण से वह फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें – MD Drugs: मुंबई पुलिस को भनक तक नहीं! Gujarat ATS ने भिवंडी शहर में MD ड्रग्स का किया पर्दाफाश

सरकार देगी 4 करोड़ रुपए
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी के मेडल जीतने पर पहले से ही इनाम की घोषणा कर चुकी है। फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी हैं, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।

पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने भी विनेश को 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। विवि के संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमारे लिए विनेश अभी भी पदक विजेता है। उनके समर्पण और कौशल को मान्यता मिलना चाहिए। हमें उन्हें 25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान करने पर गर्व है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.